फरीदाबाद: 22 मार्च, मिलि जिले में कोरोना वायरस के बचाव के लिए सेक्टर 29 की आर डब्ल्यू ने अपने सामुदायिक केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण कैंप आज सोमवार, 22 मार्च, सुबह 10 बजे से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शुरू किया ।60 वर्ष या इससे अधिक के बुजुर्ग व 45 वर्ष की आयु से अधिक के विभिन्न बीमारियों से ग्रसित को टीका लगाया गया । टीकाकरण अभियान में और तेज़ी लाते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कर उन्हें सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों के घरों के आसपास टीकाकरण कैंप लगा रहा है । इसी कड़ी में सेक्टर 29, आर डब्ल्यू के सहयोग से उनके सामुदायिक केंद्र में कोविड-19 टीका लगाने का कैंप शुरू किया गया। घरों के नजदीक सामुदायिक केंद्र में कोविड-19 टीका लगवाने की सुविधा मिलने से बुजुर्ग बहुत उत्साहित थे और एक तरह से केंद्र में उत्सव का माहौल था।बड़ी संख्या में बुजुर्ग टीकाकरण के लिए आए और केंद्र पर ही पहुँचकर पंजीकरण करावाया । साफ-सफ़ाई के उद्देश्य से टीकाकरण शुरू होने से पहले पूरे कम्युनिटी सेंटर को सेनिटाईज किया गया । वैक्सीनेशन शुरू होने पर प्रवेश-द्वार पर वॉलंटियर्स द्वारा प्रत्येक बुजुर्ग के हाथों को सेनिटाईज कराया गया और अंदर जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति मास्क डाल कर जाए, एेसा भी सुनिश्चित किया गया । पर्याप्त संख्या में कुर्सियों को सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए दूर दूर लगाया गया । वैक्सीनेशन को यादगार बनाने के लिए सेल्फ़ी स्थल की व्यवस्था भी की गई । 200 बुज़ुर्गों को कोविड-19 की पहली डोज़ दी गई । इस अभियान के लिए सेक्टर 29 आर डब्ल्यूए और कनफडरेशन स्वास्थ्य विभाग की डॉ सविता भूटानी और उनकी टीम की आभारी हैं जिनके सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम सफलतापूर्वक चला ।