संकट की घड़ी में दुकानदारों की मदद करे सरकार : विजय प्रताप

एनआईटी मार्किट में दुकानों में लगी आग से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेसी नेता

फरीदाबाद, (नितिन कस्तूरिया) 25 सितम्बर: फरीदाबाद की एनआईटी 1 स्थित मार्किट में दुकानों में लगी भीषण आग के बाद कांग्रेसी नेता विजय प्रताप लोगों के बीच पहुंचे और आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लिया। जिन दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है, उनसे मिले और उनके नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की। विजय प्रताप ने कहा कि एक छोटा सा व्यापारी एक-एक पैसा जोडक़र अपनी दुकान में सामान भरता है, मगर रविवार को लगी भीषण आग में इन दुकानदार भाईयों का करोड़ों का नुकसान हो गया है। इतने बड़े नुकसान की भरपाई कर पाना असंभव है। ऐसे में सरकार को इन दुकानदारों को मुआवजा देना चाहिए। क्योंकि ये दुकानदार भाई सरकार को सभी प्रकार के टैक्स एवं जीएसटी का भुगतान करते हैं।

इस अवसर पर विजय प्रताप से मिलने के लिए सभी स्थानीय दुकानदार एकत्रित हो गए और अपना दुखड़ा उनके सामने रोया। दुकानदारों ने बताया कि मार्किट में लगी भीषण आग में कम से कम 15 करोड़ का नुकसान हो गया है। ऐसे में सरकार को दुकानदारों को राहत प्रदान करनी चाहिए। विजय प्रताप ने सरकार से इन दुकानदार भाईयों को मुआवजा देकर इनको पुर्नस्थापित करने की मांग की और कहा कि ऐसी घटना की जांच भी की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि हमारा जिला पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा रेवेन्यू देता है, मगर बिजली निगम की कमी लगातार देखने को मिलती है। जहां भी देखो तारें शार्ट मिलेंगी और मार्किट में तारों का जाल बिछा दिखाई देता है। विजय प्रताप ने इस मौके पर मार्किट कमेटी के प्रधान श्याम बांगा व उपस्थित दुकानदार भाईयों को सुझाव दिया कि एक कमेटी का निर्माण किया जाए, जिसमें सभी दुकानदार भाई शामिल हों। कमेटी का काम संकट की घड़ी में दुकानदारों को आर्थिक मदद करना होगा, ताकि दुकानदार भाई अपना काम धंधा पुर्नस्थापित करके कमेटी द्वारा दी गई सहायता को वापिस कर सके। इससे कोई भी दुकानदार संकट की घड़ी में अपने आपको अकेला नहीं पाएगा।

उनके सुझाव को सभी ने स्वीकार करते हुए इस पर शीघ्र ही कार्य करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ अजय नाथ, प्रधाान श्याम बांगा, कालू चौधरी, अमित भाटिया, राजू ढल्ल, सुंदर मल्होत्रा, हन्नी गिरधर, इशांत कथूरिया, भानू मल्होत्रा, मनीष जैन, चाहत कुकरेजा, मनोज जयसवाल, रिंकल भाटिया, मनमोहन भाटिया, विनोद कौशिक, राहुल सरदाना सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.