फरीदाबाद: शनिवार की रात्रि शहर एनआईटी तीन सी और एफ ब्लॉक की डिवाइडिंग रोड़ पर माता की चौकी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों को सुनने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। श्रोताओं की विशेष फरमाइश पर भजन गाए। जिसके शुरू करते ही उपस्थित भक्तों की भीड़ भक्ति में होकर नाचने लगी। भक्तों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
आपको बता दे कि युवा संगठन मंच के तत्वाधान में माता की भव्य चौकी का आयोजन पिछले कई वर्षाे से किया जा रहा है जो इस वर्ष भी 24 मई 2025 को धूमधाम से आयोजित किया गया, जिसमें फरीदाबाद के सचदेवा परिवार द्वारा माता की पूजा अर्चना की गई और प्रसिद्ध दरबार एंड पार्टी के भजन गायक सुनील बाबू, मीनू, राजेश दुआ द्वारा मधुर संगीत के साथ भजन गाए गये। भजनों को सुनकर श्रधालु अपने आप को रोक नहीं पाए और सुंदर पर जमकर नाचे जिसमें महिलाएं, पुरुष, बड़ो सहित बच्चों ने भी खूब आंनद लिया तो वंही भजन गायक राजेश दुआ ने नरेंद्र चंचल का चर्चित भजन *दिल वाली पालकी विच तेनु मां बिठाना ए* गाना शुरू किया तो श्रोताओं द्वारा बहुत सराहा गया।
https://khabrainncr.com/the-audience-danced-to-the-bhajans-at-the-mata-ki-chowki-organized-by-the-youth-organization-forum/
24 मई शनिवार को आयोजित की गई माता की चौकी, सचदेवा परिवार द्वारा की गई ज्योति प्रचंड
माता की चौकी में समाजसेवियों द्वारा दिए गए ध्वज दंड को स्थानीय लोगों को वितरित किए गए, ताकि स्थानीय लोग धर्म की रक्षा हेतु और सही समय में इसका उपयोग कर सके, इससे पहले हनुमान चालीसा गाई गई और जय श्री राम, जय बजरंग बली और जय माता दी के उदघोष से पूरा पंडाल गूंज रहा था।

माता की चौकी में एनआईटी विधायक सतीश फागना, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा मुख्य रूप से मौजूद रहे व माता का आशीर्वाद लिया इनके अलावा बन्नूवाल बिरादरी के प्रधान राजेश भाटिया, पूर्व महापौर स्वर्गीय अशोक अरोड़ा के सुपुत्र भारत अरोड़ा, विश्व हिंदू परिषद से प्रेम चंद्र गोयल, (विभाग अध्यक्ष, फरीदाबाद), राजकुमार मदान (जिला मंत्री फरीदाबाद पश्चिम), सीमा शर्मा (प्रान्त सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी) उपस्थित रहे।

शहर के समाजसेवियों में चंद्र बवेजा, भीम सेन, राजकुमार बाली, सुनील कथूरिया, सुंदर मदान, हरीश मुनियाल, विनोद सभरवाल, राजकुमार अरोड़ा, आशा भाटिया, रेणू भाटिया, शशि भाटिया, देवेन्द्र चौहान, कपिल दत्ता, गामा स्टडीज़, इन्द्रसेन वर्मा, धर्मपाल मुंजाल, मोहित साहनी, दिनेश मदान, लोकेश शर्मा सहित शहर के तमाम समाजसेवी मौजूद थे।
युवा संगठन मंच के सदस्यों में नितिन कस्तूरिया, विशाल मेहंदीरत्ता महेश गोटवाल, पंकज अरोड़ा, कमलेश कुमार, निदंर, नीरज पाहुजा, आर्यन अरोड़ा, प्रिंस अरोड़ा, अजय वर्मा, मंजीत सिंह के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने मां का आशीर्वाद लिया ।