दिनांक 29 अक्टूबर 2021
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने एक आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बलराम उर्फ बल्लू है जो पलवल जिले के गुगेरा गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम एरिया में गश्त कर रही थी कि उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहा है और उसे मौके से काबू किया जा सकता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने बताए गए स्थान से आरोपी को चोरी की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया। जब उससे मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका जिसके पश्चात आरोपी को थाने लाया गया जहां पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल 1 महीने पहले थाना सेक्टर 7 एरिया से चोरी की थी। आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी और नशे के चलते उसने मोटरसाइकिल चोरी की थी। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया तथा पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।