फरीदाबाद: 15 मार्च, युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति द्वारा माता की चौकी का आयोजन 29 अप्रैल शनिवार शाम को किया जा रहा है जिसमे एनसीआर की मशहूर पार्टी सुनील एंड पार्टी द्वारा महामाई का गुणगान किया जाएगा1
आपको बता दे कि युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमे संगठन के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष माता के जागरण का आयोजन किया जाता था जो करीब पिछले ग्यारह वर्षो से हो रहा था लेकिन ग्यारह साल माता के जागरण होने के बाद पिछले वर्ष माता की चौकी का आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवी और स्थानीय निवासियो द्वारा सराहा गया और इस बार भी 29 अप्रैल शनिवार को माता की चौकी का 13वीं बार आयोजन किया जा रहा है जिसमें सुनील एंड पार्टी अपने मधुर स्वरों के माध्यम से संगत को निहाल करेगी, और उसी दौरान आकृषित व् सुन्दर सुन्दर झाकियां प्रसतुत की जाएगी 1
यह भी पढ़ें
युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति के सदस्यों ने बताया कि माता की चौकी के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें अटूट भंडारा वितरित किया जाएगा और आप सभी से अपील है कि माता की चौकी में पहुंचकर पुण्य के भागी बने और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें १ इस मीटिंग में सुनील कथूरिया, राजकुमार बाली, हरीश मुनियाल,सुंदर मदान, परविंदर सिंह, इन्द्रसेन वर्मा, पंकज जटवानी, विनोद सब्रवाल,धर्मपाल मुंजाल,हन्नी छाबड़ा। लोकेश शर्मा, दिनेश मदान,संजय विरमानी,वासु सत्यार्थी मित्र, पंकज अरोड़ा, मनोज शर्मा, पंकज पुरी, विशाल मेहंदीरत्ता, कृष्ण मेहता, नितिन कस्तुरिआ, महेश गोटवाल, अजय वर्मा, मंजीत सिंह, निंदर, भूपिंदर पुरी, कमलेश कुमार आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे 1
Get real time updates directly on you device, subscribe now.