माननीय न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशअनुसार एवं पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता व अर्चना गोयल के मार्गदर्शन में हरमन बद्री फाउंडेशन एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) ने वीरवार को आगमन सोसायटी सेक्टर-70 आईएमटी फरीदाबाद मैं तीसरा वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया। हरमन बद्री फाउंडेशन की फाउंडर स्वाति जी ने सभी वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को बताया की कोई भी बिना वैक्सीनेशन के नही रहना चाहे। उनका कहना है की जब तक सभी को वैक्सीनेशन नही हो जाता तब तक वो कैंप लगवाते रहेंगी। इस वैक्सीनेशन कैंप से मुजेड़ी गांव, नवादा गांव, मलबरी काउंटी, रॉयल हेरिटेज और आगमन के लोगो ने वैक्सीनेशन कैंप का फायदा उठाया।अभी कोरोना थोड़ा कम जरुर हुआ है परंतु अभी गया नही है।इसलिए हमें अभी भी सावधानी की ज़रूरत है। कोविड-19 टीकाकरण के साथ मास्क और दूरी भी ज़रूरी है।साथ ही हमे अपने हाथ समय-समय पर धोते रहना चाहिए तथा भीड़ भाड़ वाली जगह बेवजह ना जाए। आपस में एक दूसरे को ज्यादा से ज्यादा जागरूक कोविड-19 के बारे में करें।इस कैंप में 250 से जायदा लोगो ने फायदा लिया। हरमन बद्री फाउंडेशन से फाउंडर स्वाति शर्मा, सरिता, अंजू शर्मा,नरेश,योगेश,संजय शर्मा,अजय शर्मा, तुषार शर्मा, प्रमोद शर्मा आदि ने भाग लिया।
रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से देवेंद्र सिंह,बलजीत
दयालपुर पीएचसी से रामकुमार डागर, नीरज भाटिया, रामोत्री,पूनम,Dr पवन ने भाग लिया।
आगमन सोसाइटी से मुकुल ने विशेष रूप से सहयोग दिया।
रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) से देवेंद्र सिंह,बलजीत सिंह,प्रवीन शर्मा,सुरजीत सिंह दयालपुर पीएचसी से रामकुमार डागर, नीरज भाटिया, रामोत्री,पूनम ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें
Get real time updates directly on you device, subscribe now.