जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला का 62वां जन्मदिवस जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के साथ मनाया। 

13 मार्च / 2023 / फरीदाबाद / आपको बता दें की जनता जन नायक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉ. अजय सिंह चौटाला का आज 62 वां जन्मदिवस है जिसे फरीदाबाद जिले के अध्यक्ष राजेश भाटिया व उनकी टीम के द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।  इस मौके पर राजेश भाटिया ने बताया की सुबह सबसे पहले गऊ माता व अन्य  पशुओ को फल खिलाये गए।  उसके बाद एनआईटी  स्थित ताऊ देवी लाल वृद्ध आश्रम में पहुंचकर बुजुर्गो के हाथो से केक कटवाया गया और उसके बाद बुजुर्गो को साबुन तौलिया व फल भेंट कर डॉ  चौटाला के जन्मदिवस पर उनके लिए बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।  वहीँ इस मौके पर बुजुर्गों के चेहरों पर ख़ुशी देखने को मिली और सभी बुजुर्गों ने टीम राजेश भाटिया के माध्यम से डॉ अजय चौटाला को उनके जन्मदिवस पर शुभकामनायें दी।

इस मौके पर राजेश भाटिया के साथ अजय सिंह , जनक भाटिया , अब्दुल सरताज , सीमा सटोरिया , आशुतोष गर्ग , अरविंद शर्मा , निशान रस्तोगी , रिंकल भाटिया , अमर बजाज , प्रेम बब्बर नंदराम पाहिल , हरिराम व अन्य वशिष्ठ लोग मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.