क्राइम ब्रांच टीम सेन्ट्रल ने 2 चोरी करने वाले आरोपियो को दबोचा, भेजा जले

पुलिस प्रेस नोट 28.08.2021
फरीदाबादः- पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, अपराध शाखा को फरीदाबाद शहर में चोरी, सट्टा खाई, जुआ एवं नशा तस्करी करने वालों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने के दिशा निर्देश दिए हुए हैं।
पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल पुलिस टीम ने चोरी करने वाले दो आरोपी मंगत उर्फ राजू निवासी गांव बागपुर चांटहट पलवल और सोनू निवासी गांव कबूलपुर को उन्हके घर से ही गिरफ्तार किया गया है।
आऱोपियो ने थाना शहर बल्लबगढ़, सैक्टर-31, थाना छांयसा और सैन्ट्रल में अलग अलग समय पर एक-एक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिय है।
आरोपियो से एक मोटरसाईकिल, एक स्कूटी पांच हजार रुपये नगद बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपियो ने बताय कि थाना सैन्ट्रल की चोरी शुदा बाईक को 8000 रूपये मे बेच दिया था। थाना छायसा फरीदाबाद की चोरी शुदा बाईक को भरतपुर राजस्थान को 5000/- रूपये मे बेच दिया था।
क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपियो द्वारा बेची गई मोटरसाईकिलो को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।
आऱोपियो को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.