ब्राह्मण सभा ने किया ध्वजारोहण

फरीदाबाद: 26 जनवरी, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने बाढ़ मौहल्ला ओल्ड फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया व तिरंगा को सेल्यूट कर पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हमें गर्व है हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के नागरिक है हम सभी भारतीय संविधान का पालन करना चाहिए हमारी शान तिरंगा है हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस सपने को साकार किया उनके चरणों में वन्दन इस अवसर पर राजू दादा पं कैलाश दादा पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं कर्ण पाराशर इंजिनियर पं चन्द्रशेखर पं लोकेश पं कमल पं रवि पं अस्मित पं आशीष पं निटटू सहित अन्य उपस्थित रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.