दिनांक 4 सितंबर 2021
गांव साहुपुरा विधानसभा पृथला में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा महन्त श्री व व्यास जी का मान सम्मान कर आशीर्वाद लिया पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा भागवत कथा श्रवण करना अमृत ग्रहण करने के समान है कथा श्रवण करने से जीवन सुधरता है किए गए समस्त पाप जलकर नष्ट हो जाते है महन्त श्री व समस्त ग्रामवासी साहुपुरा को सुन्दर कार्यक्रम के लिए बधाई इस अवसर पर पं अमर सरपंच पं बंटी भारद्वाज पं मांगेराम पं दीपक पं अमित पं लक्ष्मण पं रमन पं महीपाल पं ललित पाराशर पं देवराज पं महेश पं गौरव भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें
Get real time updates directly on you device, subscribe now.