तीन सी गुरुद्वारें में रक्तदान शिविर में महिलाओं ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा
फरीदाबाद (नितिन कस्तूरिया) 23 दिसंबर, बन्नूवाल बिरादरी ट्रस्ट फरीदाबाद एवं गुरुद्वारा 3 सी ब्लॉक द्वारा दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के साहबज़ादों की शहादत को समर्पित करते हुए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में थैलीसीमिक बच्चों के लिए कुल 86 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया, जिसमें पुरुषों और महिलाओं के साथ साथ युवतियों ने भी रक्तदान किया।
सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए पीर जगन्नाथ, बड़खल विधायक धनेश अदलखा, पूर्व विधायक सीमा त्रिखा, पूर्व मेयर सुमन बाला, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, राजन मुथरेजा, विजय प्रताप, राजेश भाटिया (प्रधान, बन्नूवाल बिरादरी ट्रस्ट, फरीदाबाद), इंदरजीत सिंह सैनी (प्रधान, गुरुद्वारा 3 सी ब्लॉक), मोहन सिंह भाटिया, कंवल खत्री, वेद भाटिया, गुलशन भाटिया (राजमंदिर), अजय नाथ, रेणु राजन भाटिया, प्रदीप झांब, प्रदीप खत्री, राजेश भाटिया, रवि भाटिया, योगेश भाटिया, सरदार प्रीतम सिंह भाटिया, जोगिंदर सिंह सोढ़ी, हरपाल सिंह एवं बन्नूवाल बिरादरी ट्रस्ट के सभी ट्रस्टियों ने सभी रक्तदाताओं को आभार प्रकट करके धन्यवाद किया।
बन्नूवाल बिरादरी ट्रस्ट के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि वह इन सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते है कि वह आएं और इस रक्तदान शिविर का हिस्सा बनें और आगे भी इसी प्रकार सहयोग का करते रहे।