दिनांक 10 जून 2021
फरीदाबादः- आपराधिक उग्रता और हवाबाजी पर फुल स्टॉप लगाने के लिए पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह की प्रतिबद्दता के स्वर्णिम पुस्तक में क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने कामयाबी की एक और कहानी जोड़ दी।
इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक हथियारबंद आरोपी अजय को गिरफ्तार किया है।
पारिवारिक झगड़े में बुजुर्गों पर अपना दबदबा बनाने के लिए आरोपी अजय बात-बात पर कट्टा लहरा देता था।
पुलिस ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी को डबुआ थानाक्षेत्र से दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी से एक देसी कट्टा और रोंद बरामद की है।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पर आरोपी अजय ने बताया कि देसी कट्टा व जिन्दा रौंद को मेरठ रेलवे स्टेशन से किसी अनजान व्यक्ति से ₹5000 रुपये में खरीद कर लाया था। आरोपी कट्टा दिखाकर विरोधी को भयभीत और स्वयं को सुरक्षित फील करवाता था।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय को कारावास पहुँचा दिया।
पुलिस प्रवक्ता।