फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र यादव जी के आदेशनुसार एवं जितेंद्र गहलावत डीटीओ के दिशा निर्देश में रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) व ट्रैफ़िक पुलिस फ़रीदाबाद के सहयोग से 07.08.2021 दिन शनिवार बल्लभगढ़ फरीदाबाद पर नकली हेलमेट एवं असली हेलमेट के बारे में हेलमेट इंडिया कोएलिशन के तहत एक जन जागरूकता अभियान हेलमेट के बारे में चलाया गया रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) की टीम ने लोगों को बताया की नया कानून नकली हेलमेट पर आया है जो 1 जून 2021 से पूरे देश में लागू हो चुका है जिसमे ISI मार्क के हेलमेट पहनना ही जरूरी है नही तो आपका चालान सड़क पर पुलिस के द्वारा हो सकता है रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) के युवा डायरेक्टर बलजीत सिंह ने लोगों को नकली एवं असली हेलमेट के बारे में जागरूक किया गया कि नकली हेलमेट पहनने पर अब ₹2000 जुर्माना है जो नकली हेलमेट बेचता एवं बनाता कहीं भी पाया गया उसका जुर्माना 1 लाख से लेकर 5 लाख तक हो चुका है एवं बेचने वाले को जेल भी हो सकती है इसलिए असली हेलमेट आई एस आई मार्क ही पहने वरना आप जुर्माने के भागीदार बनेंगे लोग अक्सर पुलिस से बचने के लिए लोकल हेलमेट लगा लेते हैं ओर दुर्घटना होने पर उनके सर पर अधिक चोट आती है दुपहिया वाहन पर दोनो सवारी को हेलमेट लगाना अनिवार्य हो गया है हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं अपने परिवार को देखकर पहने
आज इस हेलमेट के जागरूक अभियान में रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बलजीत सिंह , श्रीवास्तव, सुरजीत सिंह , अखिलेश मौजूद रहे
यह भी पढ़ें
Get real time updates directly on you device, subscribe now.