क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर अपराधी, 2 कैंटर बरामद

दिनांक 10 जुलाई 2021
*फरीदाबाद:* पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह द्वारा वाहन चोरी के अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए जिले में चोरी की वारदातों में शामिल अपराधियों पर शिकंजा कसने के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच उचागांव की टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राहुल है जो नूंह जिले का रहने वाला है।
एक हफ्ते पहले दिल्ली के रोहिणी इलाके से चोरी हुई टाटा 407 गाड़ी को आरोपी ने मेवात से खरीदा था। इसके अलावा आरोपी ने एक आईसर कैंटर सीकरी प्याली रोड से चोरी किया था।
उक्त दोनों मुकदमे चोरी करने तथा चोरी का वाहन खरीदने की धाराओं के तहत फरीदाबाद के थाना सेक्टर 58 में दर्ज है।
क्राइम ब्रांच ऊचागांव प्रभारी जगमिंदर सिंह की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
आरोपी के कब्जे से दोनों कैंटर बरामद किए गए हैं।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ फरीदाबाद के अलावा नूंह और महेंद्रगढ़ में भी अवैध हथियार तथा जुए के मुकदमे दर्ज हैं।
पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.