नशे की आपूर्ति के लिए देता था चोरी की वारदात को अंजाम, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

दिनांक 25 जुलाई 2021
*फरीदाबाद:* पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह द्वारा अपराधियों पर नकेल कसकर लूट और चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने की दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जयसिंह है जो फरीदाबाद के सरूरपुर गांव का रहने वाला है।
आरोपी के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत फरीदाबाद में दो मुकदमे दर्ज हैं जिसमें आरोपी ने थाना मुजेसर एरिया से एक टेंपो महिंद्रा सुप्रीमो तथा थाना सदर बल्लभगढ़ एरिया से शेटरिंग का सामान चोरी किया था।
क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी किया गया टेंपो तथा ₹16000 नकद बरामद किए गए।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की लत के चलते उन्होंने चोरी तथा लूट की वारदातों को अंजाम दिया था।
पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.