परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा अभियान को हरी झंडी

फरीदाबाद पुलिस कमीशनर विकास कुमार अरोड़ा ने सड़क सुरक्षा पर मुहिम चलाई है जो की 11 सितम्बर से 25 सितम्बर तक फ़रीदाबाद में सभी जगह चलाई जा रही है .
हेलमेट इंडिया कोएलीशन द्वारा पूरे भारत में नक़ली हेलमेट बेचने व बनाने के ख़िलाफ़ मुहिम चलाई जा रही है इसी क्रम में रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.)द्वारा किए गए प्रयास की हरियाणा के परिवहन मंत्री मुलचंद शर्मा ने सराहना की उनकी टीम दिन-रात सड़क सुरक्षा पर कार्य कर रही है हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर श्री मूलचंद शर्मा जी ने कहा की सभी दुपहिया वाहन चालकों को आईएसआई मार्क हेलमेट लगाना चाहिए एवं पुलिस को नक़ली हेलमेट बेचने व बनाने वालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करनी चाहिए क्यूँकि भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में 1 जून 2021 से नक़ली हेलमेट बेचने व बनाने पर बैन लगा दिया है साथ ही नक़ली हेलमेट बनाने पर 2 लाख से 5 लाख तक जुर्माना व जेल भी हो सकती है
आज इस मोके पर स्टेट रोड सेफ़्टी काउंसिल के मेम्बर देवेंद्र सिंह एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी , सौरव बिंदल , विकाश व अन्य लोग मोजूद रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.