3 सी पार्क में जनता को जागरूक करने के लिए सुंदर शलोको की प्लेट पेड़ों पर लगवाई

फरीदाबाद: 10 मई,  तीन सी r w a के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि  तीन सी ब्लॉक में सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहेगी क्योकि सी ब्लॉक के निवासी हमेशा साफ़ सफ़ाई के कार्यो में हमारी मदद समय समय पर करते रहते है और आज इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पार्क में शलोको की प्लेट पेड़ों पर लगवाई, महासचिव महेन्दर पाल भाटिया ने पार्क को सूंदर और साफ़ बनाने के लिए ब्लॉक वासियो का आभार जताया, महासचिव महेन्दर पाल भाटिया ने आगे बताया कि आज 3 सी पार्क में जनता को जागरूक करने के लिए सुंदर शलोको की प्लेट पेड़ों पर लगवाई। जिससे पार्क की सुंदरता को बढ़ावा मिले। और आप सभी से निवेदन है पार्क को साफ सुंदर बनाने में हमारा सहयोग करें। क्योंकि यह पार्क आप सभी का अपना पार्क है। साफ सुथरा रहेगा तो पार्क में घूमने वालों को भी अच्छा लगेगा। कृपा करके पार्क के अंदर साइकिल ना लाए। और ना ही आने दे। पार्क के अंदर कुत्तों को ना लाएं और ना ही आने दे। क्योंकि कल एक कुत्ते ने दो बच्चों को काट खाया और पार्क में गली के कुत्तों को भी ना आने दे। अगर कोई किसी कुत्ते को अंदर देखें तो कृपा करके उसे पार्क से बाहर कर दें। आप सभी के सहयोग की बहुत आवश्यकता है। और आप सभी से निवेदन भी है। किसी के घर पर किसी का भी जन्मदिन, शादी की सालगिरह या कोई भी ऐसा मौका हो तो पार्क में एक पौधा जरूर लगाएं या पार्क में कोई भी सहयोग कर सकते हैं।

आज इस अवसर पर मेरे साथ विनोद ग्रोवर, संजीव भल्ला, कुलदीप राजू , गोविंद विरमानी, अमरजीत सोनी , संदीप तनेजा, राजकुमार सैनी ने सहयोग किया। और सरदार हरजीत सिंह द्वारा इन प्लेटों को दान में दिया गया। मैं सरदार हरजीत सिंह जी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं ।इन प्लेटो पर पेंट करवाने का कार्य कुलदीप राजू द्वारा और प्लेट पर लेखनी का कार्य महेंद्र भाटिया जी और यशपाल बंगारी जी द्वारा करवाया गया । सी ब्लॉक में विकास की गति का कार्य आप लोगों के सहयोग से ऐसे ही चलता रहेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.