दिनांक 10 जून 2021
फरीदाबादः- पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शहर में वाहन चोरी पर लगाम लगाने की रणनीति को सफल बनाते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने एक मोटरसाईकिल चोर को इस उमस भरी गर्मी में जेल की हवा खिला दी।
गिरफ्तार किया गया आरोपी का नाम संजीव है जो फरीदाबाद के सेक्टर 23 का निवासी है।
गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए टीम ने आरोपी संजीव की घेराबंदी कर ली और मौके से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी संजीव के पास से चोरी की एक मोटरसाईकिल स्पलैंडर प्लस बरामद की गई है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने पैसों की तंगी के चलते लालच में आकर मोटरसाइकिल चोरी की थी जिसे मैं बेचने के फिराक में था परंतु पुलिस ने इसे पहले गिरफ्तार कर लिया।
क्राइम ब्रांच टीम ने विधि-सम्मत प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता।