दिनांक 14 जून 2021
फरीदाबादः- शहर में चल रहे जुएं अड्डे पर पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध जुआ संचालक राजू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोपी राजू जीवन नगर मुजेसर एरिया का रहने वाला है।
पूछताछ में सामने आया कि मुजेसर थाना क्षेत्र का रहनेवाला आरोपी राजू, चार बच्चे का पिता है और वह कई बार अवैध जुआ संचालन के मामले में गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुका है।
हाल ही में जेल से छुटने के बाद आरोपी राजू के बारे में पुलिस को पिछले कई दिनों से पुनः अवैध जुआ संचालन करने की सुचना प्राप्त हो रही थी।
जब पुलिस उसे पकड़ने जाती तो वह बार-बार चकमा देकर फरार हो जाता था। अंततः आरोपी क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया।
आरोपी राजू के पास से क्राइम ब्रांच की टीम ने 2640 रूपये और एक बॉलपेन सहित दो सट्टा पर्ची बरामद किया है।
पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी राजू को आज न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता।