हथीन में आयोजित रैली में उमडे जनसैलाब ने एकजुट हो दिया कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप को खुला समर्थन
इस मौके पर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस ही सही मायनों में हर वर्ग के हितों की पार्टी है जबकि भाजपा ने गरीबों के हकों को छीनने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जात-पात व धर्म की राजनीति करने वाली भाजपा की सच्चाई अब सबके सामने आ गई है कि किस प्रकार ये लोगों की भावनाओं से अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकते हैं। उन्होंने कहा कि हथीन विधानसभा क्षेत्र सहित समूचा फरीदाबाद लोकसभा विकास के मामले में अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। बेरोजगारी आज बडी समस्या बन गई है। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही यहां विकास और भाईचारे को कायम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि यहां लोगों का जोश व उत्साह दिखाई दे रहा है उससे साफ है कि हथीन क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा मन लिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह इस जोश को बनाए रखें और घर-घर प्रचार व प्रसार में जुट जाएं।
इस अवसर पर रैली के आयोजक इसराईल चौधरी ने अपने संबोधन में प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को विश्वास दिलाया कि इस बार हथीन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह को बडी लीड देकर जिताएंगे। उन्होंने उपस्थित जनता का आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर नरेन्द्र शर्मा पूर्व चेयरमैन, मंगल पूर्व चेयरमैन, जान मौहम्मद सरपंच रूपडाका, तारीफ सरपंच उटावड, अनीश सरपंच झांडा, लाला मनोज सिंगला, कालू सरपंच जलालपुर, जाकिर सरपंच, अतरू सरपंच धीरनकी, अख्तर पूर्व सरपंच उटावड, जमशेद पूर्व सरपंच मालूका, चौधरी इदरीश, अशरू सरपंच टोंका, महमूद पूर्व सरपंच, शुभेखा पूर्व सरपंच, सरदार पूर्व सरपंच, दिनेश घर्रोट सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।