दिनांक 20.09.2021
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा द्वारा शहर में चोरी के मामलों में संलिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने चोरी के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी विकास निवासी गांधी कॉलोनी एनआईटी रोड फरीदाबाद का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी विकास ने इसी वर्ष 18 सितम्बर को अपने पडोस के घर में ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी ने रात के समय घर के अन्दर अलमारी से 2700/- रुपये कैश, एक मोबाइल फोन और तीन चांदी अंगूठी चोरी की थी।
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला थाना एनआईटी में दर्ज हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी मोबाईल फोन और अंगूठियों को एन आई टी के वाल्मीकि पार्क में बेचने की फिराक में था। सूत्रों से मिली सूचना पर आरोपी को मोबाईल और अंगूठी सहित गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले भी कई बार चोरी के मुकदमों में जेल जा चुका है। आरोपी शराब और गांजे का नशा करता है। नशे की पूर्ती के लिए आरोपी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।
पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें
Get real time updates directly on you device, subscribe now.