दिनांक 08 अक्तूबर 2021
फरीदाबाद:- फरीदाबाद में दर्ज मुकदमों में माननीय न्यायालय के द्वारा उध्दोषित किए गये आरोपियों को काबू करने के पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोडा ने आदेश जारी किए है जिनपर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 48 टीम ने आरोपी जसपाल उर्फ जस्सू को गिरफ्तार किया है। आरोपी फरीदाबाद के गांव दौलताबाद का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता सुबेसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने थाना एसजीएम नगर ,कोतवाली ,मुजेसर, सेन्ट्रल में चोरी, मारपीट तथा अवैध हथियार रखने की घटनाओं को अजाम दिया था। जिसके खिलाफ सभी घटनाओं में मुकदमें दर्ज है। जिन घटनों में आरोपी ने जमानत लेकर फरार चल राह है। जो समय पर अदालत में पेश नही होने के कारण अदालत ने आरोपी को उध्दोषित अपराधी की श्रेणी में रखा है। आरोपी को पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी पुलिस तथा न्यायालय से बचाने के लिये बिहार में छुप कर रहने लगा तथा टैक्सी चलाने का काम करने लगा। आरोपी को आज पेश अदालत करके बन्द नीमाक जेल ज्यूडिशियल करा दिया गया है।