दिनांक 26.10.2021
फरीदाबाद:- क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 टीम ने थाना तिगांव के क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान अमन निवासी तिगांव फरीदाबाद के रुप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अमन ने 18 अक्टूबर को थाना तिगांव के क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा थाना तिगांव में दर्ज है।
क्राइम ब्रांच टीम को आरोपी अमन के बारे में गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला की आरोपी अमन नशे करने का आदी है आरोपी पहले भी स्नैचिंग के मुकदमे में नीमका जेल फरीदाबाद जा चुका है। आरोपी ने रात के समय शराब पीकर गांव कोराली में एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर घर के अंदर से पैसे चुराने की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है