बिना कोई मेहनत किए सट्टा खेलकर मालामाल होना चाहते थे आरोपी, पुलिस ने उम्मीदों पर फेरा पानी, तीन आरोपियों को किया काबू

दिनांक 19 अगस्त 2021
*फरीदाबाद:* पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, अपराध शाखा को फरीदाबाद शहर में सट्टा खाई, जुआ एवं नशा तस्करी करने वालों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने के दिशा निर्देश दिए हुए हैं।
निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-7 पुलिस टीम ने सट्टा खाई करने वाले आरोपी संदीप, राहुल, विक्की निवासी पटेल नगर सैक्टर-4 फरीदाबाद को सट्टा खाई करते हुए काबू किया है।
पुलिस टीम ने आरोपियो से 640 रुपये एक सट्टा पर्ची एक पेन बरामद कर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 8 में जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में सट्टा लगा रहे थे। आरोपी बिना कोई मेहनत करें मालामाल होना चाहते थे कि पुलिस ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.