सोनीपत से गांजा लेने फरीदाबाद आया आरोपी, गांजे के साथ ले उड़ा 17 मोबाइल, क्राइम ब्रांच ने सोनीपत जाकर दबोचा
दिनांक 2 जुलाई 2021
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट चोर सोनू को मोबाइल चोरी के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
आरोपी सोनू सोनीपत का रहने वाला है जो नशा करने का आदी और गांजा फूकता है। आरोपी फरीदाबाद में किसी व्यक्ति से गांजा लेने आया था और गांजा लेने के पश्चात उसने गांजे का सूट्टा लगा लिया। गांजा फूकने के पश्चात नशे में उसने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया जिसमें उसने एसजीएम नगर में स्थित किसी दुकान से 17 मोबाइल फोन चोरी कर लिए।
आरोपी के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है।
क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए आरोपी को गुप्त सूत्रों की सहायता से सोनीपत बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
आरोपी के कब्जे से सारे फोन बरामद किए गए जिनकी कीमत लगभग 4 लाख 20 हजार रुपए है।
पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।