फरीदाबाद में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई

Faridabad: 28 Dec. अरुणाभा वेलफेयर सोसायटी की ओर से सेक्टर 31 स्थित टाउन पार्क, फरीदाबाद में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे 129 बच्चों ने भाग लिया । इस दौरान बैलून रेस , लंगड़ी टांग , फ्राग रेस और म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया । संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति प्रणीता प्रभात ने बताया कि बलून रेस में रानी प्रथम, सोनाली दूसरे और आयुष तीसरे स्थान पर रहे । लंगड़ी टांग में कार्तिक ने प्रथम , आशीष दूसरे और मनोज तीसरे स्थान पर रहे वहीं फ्राग रेस में यश प्रथम , खुश दूसरे और निखिल तृतीय स्थान पर रहे ।

सीनियर ग्रुप के म्यूजिकल चेयर में आंसू ने बाजी मारी , मोहित दूसरे और मोहित सेकंड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमति सुनीता शर्मा ने मेडल देकर विजेताओं को पुरस्कृत किया । उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पढ़ने लिखने के लिए भी प्रेरित किया । समारोह में डॉ सुरेंद्र शर्मा , आर. के .श्रीवास्तव , ममता मित्तल , राजश्री , अनु रस्तोगी , रेशमी गोप्पी , सपना , खुशी और पवन द्वारा बच्चों को गिफ्ट और स्नैक्स वगैरह वितरित किया गया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.