दिनांक 17 जून 2021
फरीदाबाद- शहर में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर सभी थाना चौकी एवं मिसिंग सेल को पुलिस कमिश्नर
ओ पी सिंह ने तलाशने के आदेश जारी किये है। जिनपर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी संजय कालोनी टीम ने नाबालिक बच्चे के परिजनो को तलाश कर किया हवाले।
चौकी प्रभारी ने बताया कि दिनांक 16 जून को गस्त के दौरान एक 8 वर्षीय बच्चा मिला जिसको नाम प्रेम चन्द तथा पता पूछा तो वह नही बता पा रहा था। बच्चे को चौकी में खाना पानी देने के बाद पुलिस कन्ट्रोल रुम से सभी थाना चौकियों में सूचना भेजी गई। फोटो सोशल मीडिया के पुलिस व्हाट्सएप ग्रुपों में डालकर बच्चे के माता पिता का पता किया गया।
पुलिस टीम ने चौकी के क्षेत्र संजय कॉलोनी, जीवन नगर, गोछी, सरूरपुर व नंगला गुजरान में अनाउंसमेंट की गई। जिस पर लड़के के चाचा साजन निवासी गांव पखानपुर डाकखाना दौरा जिला जहानाबाद बिहार हाल किराएदार भोला बौनडरी झुग्गी संजय कॉलोनी ने बतलाया की बच्चे प्रेमचंद के माता पिता की मृत्यु हो चुकी है जिसको मैं कल अपने साथ गांव से पालन पोषण के लिए ले कर आया हूं।जिसको अभी इलाके की जानकारी नहीं है जो घर से बिना बताए बाहर निकला था और रास्ता भटक गया।
पुलिस टीम ने हिदायात देते हुए दुरुस्त हालत में बच्चे के चाचा सागर के हवाले किया गया जिस पर बच्चे के चाचा ने पुलिस टीम संजय कॉलोनी का हार्दिक धन्यवाद किया।
पुलिस प्रवक्ता।