खेलते खेलते घर से लापता हुई दो बच्चियों के परिजनों की तलाश करके फरीदाबाद पुलिस ने दोनो बहनों को सकुशल उन तक पहुंचाया

दिनांक 5 सितंबर 2021
*फरीदाबाद:* थाना सराय ख्वाजा की पुलिस टीम ने खेलते खेलते घर से लापता हुई दो छोटी बच्चियों के परिजनों की तलाश करके उन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है।
गश्त के दौरान पुलिस टीम को बदरपुर बॉर्डर के पास दोनों बहने घूमती हुई दिखाई दी। उनकी उम्र लगभग 4-5 वर्ष थी।बच्चियों को देखकर पुलिस टीम को लगा कि शायद वह कहीं खो गई हैं।
पुलिस टीम दोनों लड़कियों के पास गई और उन्हें उनके माता-पिता व घर के पते के बारे में पूछा तो वह अपना घर का पता बताने में असमर्थ थी। पुलिस टीम ने वहां पर मौजूद आसपास के लोगों से उनके बारे में पूछताछ की परंतु किसी को भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
काफी देर तक अपने परिजनों को न पाकर दोनों लड़कियां रोने लगी। पुलिस टीम ने दोनों बच्चियों को चुप करवाया और उन्हें बिस्किट का पैकेट खरीद कर दिया।
फिर काफी समय पश्चात जब बच्चियों को उनके घर का पता याद करने के लिए कहा गया तो उन्होंने घर का पता तो नहीं बताया परंतु इशारा करके बताया कि उनका घर उस तरफ है।
पुलिस टीम दोनों लड़कियों को अपने साथ लेकर उनके बताए हुए रास्ते पर चल पड़ी। काफी दूर चलने के पश्चात लड़कियां अपने घर के पास पहुंच गई।
लड़कियों के परिजन भी उनको आसपास के क्षेत्र में ढूंढ रहे थे बेटियों के नहीं मिलने पर उनके परिजन काफी चिंतित थे परंतु जैसे ही उन्होंने पुलिस टीम के साथ अपनी बच्चियों को देखा तो उनकी सारी चिंताएं दूर हो गई और उनके चेहरे की मुस्कान वापस लौट आई। उन्होंने अपनी बच्चियों को गोद में उठा लिया और प्यार से उन्हें सीने से लगा लिया।
उनके परिजनों ने बताया कि दोनों बेटियां घर पर खेल रही थी और गली में खेलते खेलते बहुत दूर चली गई थी।
पुलिस टीम ने बच्चियों के परिजनों को अपने बच्चों का ध्यान रखने की हिदायत दी। पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए परिजनों ने पुलिस टीम के साथ साथ पूरी फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.