कब्रिस्तान निर्माण के विरोध में विधायक राजेश नागर से मिले सरपंच

विधायक ने अधिकारियों को फोन कर मामला सुलझाने के लिए कहा

फरीदाबाद: (नितिन कस्तूरिया) 20 फरवरी, भोपानी गांव में कब्रिस्तान बनाए जाने के विरोध में कई सरपंचों ने विधायक राजेश नागर से मुलाकात की। जिस पर विधायक ने अधिकारी को फोन कर मामला सुलझाने के निर्देश दिए।

आज जगत सिंह पार्षद, संजय सरपंच लालपुर, सरपंच ललित चौहान, महावतपुर सरपंच रवि चौहान, राजपुर कला सरपंच कुलबीर चौहान,ददसिया गांव से धन सिंह नम्बरदार व आसपास के गांव की सरदारी ने तिगांव विधायक राजेश नागर से उनके निवास पर मुलाकात की और गांव भोपानी में कब्रिस्तान बनाए जाने के बारे में बताया।

उन्होंने विधायक को बताया कि स्थानीय जनता यहां कब्रिस्तान बनाए जाने के खिलाफ है। जिसे देखते हुए गांव भोपानी में कब्रिस्तान बनाए जाने पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए। जगत सिंह पार्षद, संजय सरपंच ने बताया कि यह एसटीपी लाईन ऊपर और ग्रीन बेल्ट में बनाया जा रहा है जिसके चारों तरफ हिन्दु आबादी है, इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है। प्रशासन के अधिकारी को गुमराह करके इसे यहां पास कराया गया है, जिससे लोगों में रोष है।

सरपंच ललित चौहान, सरपंच रवि चौहान व कुलबीर चौहान ने विधायक से तुरंत इसे रूकवाने की अपील करते हुए कहा कि गांववालों की भावनाओं का ख्याल रखा जाए। सभी ने अनुरोध किया कि संबंधित अधिकारियों को इसे रोकने के लिए उचित कार्यवाही के लिए कृपया तुरंत निर्देश करें। क्योंकि यह एक बेहद गंभीर मामला होने के कारण इसपर तत्काल कार्रवाई करना अति आवश्यक है।
विधायक ने सभी की बात सुनकर अधिकारियों से फोन पर बात की और इस मुददे को तुरंत सुलझाने का आदेश दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.