फ़रीदाबाद: (नितिन कस्तूरिया) बड़खल विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ भाजपा नेता व भाजपा कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा ने बड़खल विधानसभा क्षेत्र के एनआईटी तीन सी एंव एफ ब्लॉक निवासियों का 22 जनवरी को अयोध्या में हुई प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर तीन नंबर सी ब्लॉक में प्रसाद वितरण व राजन मुथरेजा के स्वागत के लिए आभार जताया है।
आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश भर में खुशी का माहौल था और देशवासियों ने इस दिन को दीपावली मनाकर एक दूसरे को बधाई दी थी और देश के अलग-अलग राज्यों में श्री राम रथ यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें हरियाणा के राज्य फरीदाबाद में भी धूमधाम से राम रथ यात्रा का आयोजन किया गया था।
फरीदाबाद की बढखल विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता व कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा द्वारा एक भव्य श्री राम रथ यात्रा का आयोजन किया गया था और रथ को श्री जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर श्रद्धालुओं द्वारा पैदल खिंचा गया था। इस मौके पर पूरे एनआईटी क्षेत्र को भगवा रंग की लाइटों से सजाया गया था राम रथ यात्रा दो नंबर हनुमान मंदिर से शुरू होकर एक नंबर, पांच नंबर, चार नंबर से होते हुए तीन नंबर की तरफ जब पहुंची तो तीन नंबर सी ब्लॉक व एफ ब्लॉक निवासियों द्वारा प्रसाद वितरण का एक स्टॉल लगाया गया था जब यात्रा य़हा से पंहुची तो स्थानीय निवासियों द्वारा राजन मुथरेजा का फूल मालाओ से स्वागत किया इस स्वागत का धन्यवाद करने आज 2 मार्च को राजन मुथरेजा अपने समर्थकों सहित एनआईटी तीन सी ब्लॉक पंहुचे। जहां राजन मुथरेजा ने स्वयं स्थानीय निवासियों को श्रीराम निर्मित पटके पहनकर सभी का धन्यवाद किया और आभार जताया।
यह भी पढ़ें
राजन मुथरेजा ने चाय पर चर्चा करते हुए बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन परियोजनाओं को आगे बढ़ते हुए जनसंपर्क अभियान चलाएंगे, उन्होंने बताया कि किस तरह से जब पिछले सालों में लगातार एक से एक गंभीर मुद्दों के फैसले लिए गए वह इन सबके लिए भाजपा तथा प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं उन्होंने बताया कि बडख़ल विधानसभा में टिकट किसी को भी मिले परंतु हमें बीजेपी की विचारधारा के साथ खड़े रहना चाहिए वह आगे भी भाजपा को लगातार जीत दिलाते रहेंगे।
इस मौके पर स्थानीय निवासियों में चंद्र बवेजा, विनोद सभरवाल राजकुमार अरोड़ा, कपिल दत्ता, रतन गेरा, सुरेश चावला, भीम कुमार, रिकी कथूरया, नितिन कस्तूरिया, सुनील कथूरिया, इंद्रसेन वर्मा, पंकज जटवानी, व स्थानीय स्थानीय निवासियों सहित बवेजा परिवार, सभरवाल परिवार व युवा संगठन मंच के सदस्य मौजूद रहे।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.