फरीदाबाद: 23 नवंबर, मां पीताम्बरा सिद्ध पीठ मन्दिर बसेलवा कालोनी बाई पास रोड ओल्ड फरीदाबाद मे आयोजित श्रीराम कथा के प्रथम दिवस कलश यात्रा मे बतौर मुख्य अतिथी पहुंचे पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा पं सुरेन्द्र बबली ने व्यास श्रद्धेय पं राजेन्द्र मिश्र जी महाराज व ग्रन्थ पूजन कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया व्यास पीठ नै पं सुरेन्द्र बबली का माला पहनाकर सम्मान किया सुरेन्द्र बबली ने कहा श्रीराम कथा चरित्रवान बनाती है कथा श्रवण करने से जीवन सुधरता है इसलिए सभी से प्रार्थना कथा श्रवण अवश्य करें इस अवसर पर सम्मानित महानुभाव महिला शक्ति भक्तजन उपस्थित रहे