|
अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के सैक्टर – 12 स्थित कार्यालय पर गुरुकुल आर्य प्रतिनिधि सभा आर्य नगर सराय ख्वाजा फरीदाबाद द्वारा पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा को सामाजिक धार्मिक सेवा के लिए वेद मर्मज्ञ सम्मान से नवाजा गया आर्य सभा के प्रतिनिधि मण्डल ने पं सुरेन्द्र शर्मा बबली के सामाजिक धार्मिक कार्यों की सराहना की सभा के प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार आर्य ने कहा हम ये सम्मान उत्कृष्ट समाज सेवी धर्म के ज्ञाता को ही देते हैं सम्मान ग्रहण करने पर पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा भविष्य में भी समाज व धर्म से जुड़े कार्यों को निष्ठा लग्न से निभाउंगा इससे पहले भी पं सुरेन्द्र शर्मा बबली को अनेकों सम्मान से विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं ने सम्मानित किया जा चुका है इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं कर्ण पाराशर इंजिनियर पं चन्द्रशेखर पं दीपक पं योगेश पं आशीष पं विकास सहित अन्य उपस्थित रहे ।