दिनांक 29 अक्टूबर 2021
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच उचागांव की टीम ने एक आरोपी को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गुलशन उर्फ गुल्लू है जो मूलतः बिहार का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद की त्रिका कॉलोनी में रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम एरिया में गश्त कर रही थी कि उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर आरोपी को अवैध हथियार सहित फरीदाबाद के सेक्टर 4 पुल से काबू किया गया। आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है और शौकिया तौर पर अपने पास अवैध देसी कट्टा रखता था। आरोपी अक्सर बिहार जाता रहता था और वहां से यह देसी कट्टा खरीद कर लाया था ताकि अपने दोस्तों में रौब जमा सकें। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।