दिनांक 19.10.2021
फरीदाबाद:-क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी सुरेन्द्र सिंह की टीम ने चोरी करने वाले दो आरोपियो को बल्लबगढ़ से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी विक्रम बिहार के भागलपुर गांव महरना हाल निवासी रखा कॉलोनी बल्लभगढ़ का तथा पृथ्वीराज उर्फ राजू उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर गांव खानपुर हाल तिरिखा कॉलोनी बल्लभगढ़ के रहने वाले है।पुलिस प्रवक्ता सुबेसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने 15 अक्टूबर को थाना शहर बल्लबगढ़ के एरिया से तार के बंडल चोरी किये थे। जिसकी शिकायात थाना शहर बल्लबगढ़ में प्राप्त हुई जिस पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जांच क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल कि टीम ने की जांच के दौरान आरोपियो के बारे में गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्रम को तिगांव चौक बल्लबगढ़ से तथा पृथ्वीराज उर्फ राजू को चावला कालोनी से गिरफ्तार किया है। आरोपियो से 14 तार बंडल बरामद किये है आरोपी विक्रम ने चोरी की अन्य घटना को थाना आदर्श नगर में अंजाम दिया है। दोनों आरोपियो को 18 अक्टूबर को पेश अदालत किया गया जिसमें आरोपी पृथ्वीराज उर्फ राजू को नीमका जेल बन्द करा दिया गया और आरोपी विक्रम से अन्य मुकदमों में पूछताछ के लिए 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।