तिहाड़ जेल में बंद अपराधी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर थाना सराय ख्वाजा पुलिस टीम ने छीना झपटी की एक वारदात सुलझाई

दिनांक 31 जुलाई 2021
अपराधी, दिल्ली के साकेत थाना के हत्या के एक मामले में तिहाड़ जेल में है बंद
फरीदाबाद:- सराय ख्वाजा पुलिस टीम ने उनके क्षेत्र में हुई एक छीना झपटी की वारदात को तिहाड़ जेल में बंद एक अपराधी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ कर वारदात को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है।
बताते चलें कि वर्ष 2017 के मई महीने में आरोपी ने सेक्टर 37 में रहने वाले एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया था। जिस संबंध में आरोपी के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज है।
थाना सराय ख्वाजा पुलिस को विशेष सूत्रों से सूचना मिली कि थाना सराय ख्वाजा एरिया में छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपी थाना साकेत दिल्ली के हत्या के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद है।
पुलिस टीम ने आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ के लिए 1 दिन के रिमांड पर लिया तो आरोपी ने मोबाइल फोन छीना झपटी की वारदात को कबूल किया। साथ ही पुलिस टीम ने आरोपी से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।
पुलिस टीम ने आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.