पुलिस थाना पल्ला की टीम ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर चोरी के 2 मुकदमें सुलझाए, दो मोबाईल फोन और एक मोटरसाईकिल बरामद
दिनांक 19 अगस्त 2021
*फरीदाबादः* पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह ने सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, अपराध शाखा को फरीदाबाद शहर में हो रही चोरी, जुआ एवं नशा तस्करी करने वालों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने के दिशा निर्देश दिए हुए हैं।
जिसके तहत कार्रवाई करते हुए थाना पल्ला पुलिस टीम ने चोरी करने वाले आरोपी अमित उर्फ नेपाली निवासी हरकेश नगर पार्ट टू फरीदाबाद को चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मजदूरी का काम करता है और वह नशे का आदि है। उसने 17 अगस्त की रात को धीरजनगर से दो मोबाईल फोन चोरी किए थे तथा 15 अगस्त को एक मोटरसाईकिल एसजीएम नगर के क्षेत्र से चोरी की थी।
पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी के बारे में गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्रवाई करते हुए तुरन्त आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।
आरोपी से दो मोबाईल फोन एक मोटरसाईकिल बरामद की गई है।
पूछताछ पूरे होने के पश्चात आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।