पुलिस थाना पल्ला की टीम ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद
दिनांक 18 अगस्त 2021
*फरीदाबाद:* पुलिस थाना पल्ला की टीम ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुनील है जो फरीदाबाद के इस्माइलपुर गांव का रहने वाला है।
गश्त के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अवैध हथियार सहित बजरंग चौक के पास घूम रहा है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को बताए गए स्थान से धर दबोचा।
आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पेंट की कंपनी में सेल्समैन का काम करता था। आरोपी के एक फूफा झांसी में रहते हैं। लगभग 1 वर्ष पहले जब इसके फूफा इनके पास आए थे तो उन्होंने यह कट्टा आरोपी को दे दिया था। कुछ महीने पहले इसके फूफा की मृत्यु हो गई।
आरोपी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह कट्टा कहां से लाया गया था। आरोपी अपने दोस्तों में हवाबाजी करने के लिए इसे अपने पास रखता था जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।
पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।