पुलिस ने लापता तीन बच्चों को रेलवे स्टेशन से बरामद किया

दिनांक 4 अगस्त 2021
फरीदाबादः- बता दें कि घटना पुलिस चौकी सेक्टर 8 क्षेत्र की है। जहाँ 6 से 11 वर्ष के तीन बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। खेलने के क्रम में ही वे लापता हो गये। परिजनों को जब स्थिति का पता चला, तब उन बच्चों की माँ ने थाना आकर पुलिस को इस बात की लिखित जानकारी दी।
लिखित शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस एक्शन में आयी और एएसआई जमशेद अली के नेतृत्व में एक टीम गठित की।
एएसआई ने सिपाही राकेश के साथ मिलकर लापता बच्चों को ढूंढने में पूरा प्रयास लगा दिया। तभी किसी ने पुलिस को बताया कि तीनों बच्चे फरीदाबाद रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे।
पुलिस टीम बिना देरी किये फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुँची। रेलवे स्टेशन परिसर के कोने-कोने को छान मारा। तभी पुलिस को तीनों बच्चे रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर निकलने वाले रास्ते के पास जाते दिखे। पुलिस ने तीनों को अपनी सुरक्षा में ले लिया और उसे थाना ले आई।
थाना में बच्चों के परिजनों को बुलाया गया। सभी कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए पुलिस ने बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया।
अभिभावकों ने फरीदाबाद पुलिस का हृदय से आभार जताया तथा पुलिस टीम को धन्यवाद कहा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.