दिनांक 01 सितंबर 2021
*फरीदाबाद:* 29 अगस्त सुबह 5.00 बजे पुलिस चौकी नवीन नगर मे 4 दिन पहले एक लड़की के घर से बिना बताए कहीं चले जाने के बारे में सूचना प्राप्त हुई।
सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी ने तुरंत पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देशों पर एक स्पेशल टीम गठित कर लड़की के तलाश के आदेश दिए।
चौकी प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़की की गुमशुदा की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम की सहायता से प्रत्येक थाने व चौकियों में दी तथा पुलिस के सभी सोशल मीडिया ग्रुपों में लड़की को फोटो से तलाश करने के बारे में सूचना दी गई।
पुलिस टीम ने तुरंत लड़की की तलाशी पर कार्य करते हुए परिजनों के सभी रिश्तेदारों से फोन के द्वारा संपर्क किया गया तथा लड़की के दोस्त के बारे में भी पता कर उनसे संपर्क किया गया लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चला।
पुलिस टीम ने लड़की के गुम होने ने की सूचना पुलिस टीम के व्हाट्सएप ग्रुपों में सांझा की जिस पर दिल्ली की सीडब्ल्यूसी की टीम ने लड़की के बारे में सूचना दी।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक पुलिस टीम दिल्ली को रवाना की गई वहां से लड़की को बरामद कर फरीदाबाद लाया गया।
पुलिस अधिकारी ने कानूनी कार्यवाही के बाद लड़की को सकुशल परिजनों के हवाले करते हुए हिदायत दी और कहा कि बच्चे यदि किसी गलत आदमी के संपर्क में आ जाए तो उनका भविष्य अंधकार में धकेला जा सकता है इसलिए अपने बच्चों का हमेशा ध्यान रखें।
लड़की के परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
