दिनांक 1 जून 2021
फरीदाबाद:- पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी चौकी संजय कॉलोनी और उनकी टीम ने 26 वर्षीय महिला और नाबालिक 8 वर्षीय बच्चे को तलाश करने में कामयाबी हासिल हुई है।
पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 21 मई 2021 को उनको सूचना मिली थी कि उनके एरिया से एक 26 वर्षीय महिला अपने 8 वर्षीय बेटे सहित लापता हो गई है।
जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कानून के तहत मामला थाना मुजेसर में दर्ज कर टीम गठित कर मां बेटे की तलाश करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।
पुलिस टीम ने अपने सूत्रों एवं तकनीकी के माध्यम से गुमशुदा महिला और बच्चे को सकुशल दिल्ली से बरामद करने में कामयाबी हासिल हुई है।
पुलिस टीम ने आज दोनों मां-बेटे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है जिस पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
पुलिस प्रवक्ता