|
दिनांक 13 सितम्बर 2021
फरीदाबाद:- शहर में अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस कमिश्नर श्री विकास अरोड़ा ने सभी क्राइम ब्रांच को दिशा निर्देश जारी किया है।
जिसपर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी ने आरोपी सचिन उर्फ चटका को सेक्टर-17 से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी फरीदाबाद के गांव भैंसरावली का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में अवैध हथियार की धारओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अपने गांव ग्वालियर मध्य प्रदेश दोस्त से मिलने गया था जोकि वहां से 15000/-रुपये में एक देशी पिस्टल खरीद लाया।
आरोपी देशी पिस्टल को अपने बैंग में रखकर बस के माध्यम से फरीदाबाद लेकर आया था।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे का आदी है। आरोपी पहले भी अवैध हथियार और लडाई झगडे में जेल जा चुका है।
आरोपी से देशी पिस्टल बरामद कर आरोपी को आज पेश अदालत कर बन्द नीमका जेल करा दिया गया है।