लावारिस हालत में घूमती मिली 10 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया परिजनो के हवाले

दिनांक 27 जुलाई 2021
*फरीदाबाद:* थाना मुजेसर की पुलिस टीम ने लावारिस हालत में घूम रही 10 वर्षीय लड़की को उसके परिजनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
पुलिस थाना मुजेसर में तैनात मुख्य सिपाही विनोद और महिला सिपाही मंजू गश्त पर थे रात्रि के करीब 10.00 बजे उनको थाना मुजेसर एरिया में स्थित मच्छी मार्किट के पास एक किशोरी लावारिस हालत में घूमते हुए मिली, पुलिस को देखकर वह डर गई।
पुलिस टीम को संदेह हुआ की लड़की शायद मुसीबत में है तो उससे पूछताछ की जिससे पता चला कि वह अपने घर का पता भुल गई है। उसने बताया कि वह कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश के अपने गांव से अपने माता पिता के साथ आई हैं।
लडकी के बारे में पुलिस कंट्रोल रुम के माध्यम से सभी थाना चौकियों में सूचना प्रसारित की गई। लडकी को साथ लेकर आस पास के क्षेत्र में पता किया गया तो लड़की के संजय कॉलोनी एरिया के होने की जानकारी प्राप्त हुई।
पुलिस टीम इसके पश्चात लड़की को लेकर संजय कॉलोनी एरिया में पहुंची और लड़की के परिजनों की तलाश करके लड़की को सकुशल उनके हवाले कर दिया।
अपनी बच्ची को देखकर लड़की के परिजन बहुत खुश हुए उन्होंने कहा कि वह काफी समय से अपनी बेटी की तलाश कर रहे थे।बच्ची के माता-पिता कम्पनी में काम करते है। माता पिता के घर के जाने के पश्चात लड़की घर से बाहर चली गई और वापिस आते समय घर का रास्ता भूल गई।
लड़की के पिता से बात करने पर पता चला कि वह अभी गोरखपुर से फरीदाबाद आए है। बच्ची को अभी यहां के रास्तों के बारे में नही पता है।
पुलिस टीम ने लडकी को परिजनो के हवाले करते हुए सावधानीपूर्वक अपने बच्चो का ख्याल रखने की हिदायत दी।
लड़की के परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.