पुलिस ने बीपीटीपी से गुमशुदा 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को तलाश कर किया परिजनो हवाले

दिनांक 18 जुलाई 2021
फरीदाबाद- घटना आज सुबह की है थाना सेक्टर 7 मे एक लड़की के घर से बिना बताए कहीं चले जाने के बारे में प्राप्त हुई जिसका संज्ञान लेते हुए थाना प्रबंधक ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह के दिशा निर्देशों पर एक स्पेशल टीम गठित कर लड़की के तलाश के आदेश दिए।
थाना प्रबंधक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़की की गुमशुदा की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम की सहायता से प्रत्येक थाने व चौकियों में दी तथा पुलिस के सभी सोशल मीडिया ग्रुपों में लड़की को फोटो से तलाश करने के बारे में सूचना दी गई।
पुलिस टीम ने तुरंत लड़की की गुमशुदगी पर कार्य करते हुए परिजनों के सभी रिश्तेदारों से फोन के द्वारा संपर्क किया गया तथा लड़की के दोस्त के बारे में भी पता कर उनसे संपर्क किया गया लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चला।
पुलिस टीम थाना के क्षेत्र में फोटो के जरिए लड़की की तलाश सेक्टर 3, सेक्टर 6 ,सेक्टर 7 ,सेक्टर 9 ,सेक्टर 10 वा बाईपास पर कर रही थी तभी एक व्यक्ति ने फोटो को देखकर बताया की यह लड़की बीपीटीपी के एरिया में है
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत बीपीटीपी के अधिकार क्षेत्र मैं पहुंची तो लड़की को वहां से बरामद कर थाने में लाया गया। लड़की से पूछताछ की गई इसमें लड़की ने बताया कि मैं किसी बात को लेकर घरवालों से नाराज हो गई थी जिसके कारण को घर छोड़ कर चली गई थी।
पुलिस अधिकारी ने कागजी कार्रवाई के बाद लड़की को सकुशल परिजनों के हवाले करते हुए हिदायत दी अगर लड़की किसी गलत आदमी के संपर्क में आ जाए तो उसकी जिंदगी खराब हो सकती थी अपने बच्चों का हमेशा ध्यान रखें। उन्होंने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.