पुलिस झंडा दिवस पर पुलिस बैंड ने बांधा शमां

दिनांक 28 अक्तूबर 2021

फरीदाबादः- पुलिस झंडा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित दस दिवसीय कार्यक्रम के आठवें दिन फरीदाबाद पुलिस की ओर से पुलिस लाईन सेक्टर-30 से शुरूआत करते हुए तीनों जोनों सेन्ट्रल, एनआईटी तथा बल्लभगढ़ के विभिन्न स्थानों क्रमशः टाउन पार्क सेक्टर-12, रोजगार्डन तथा नाहर सिंह पार्क में पुलिस बैंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले प्रातः 8 बजे से पुलिस लाईन गेट पर शुरूआत करते हुए बैंड ने भक्ति संगीत “हरे रामा हरे कृष्णा” से शुरूआत की। इसके बाद पुलिस बैंड द्वारा हरियाणा के शहीद मेहर सिंह की देशप्रेम रागिनी “देश के खातिर जान झोंक दी, लिख चिट्ठी में गेर दियो” ने पुलिसकर्मियों के अमर बलिदानों की स्मृति को ताजा कर दिया। आरटीसी, भोंडसी से आये, संगीत निर्देशक व सहायक उप-निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 17 सदस्यीय पुलिस बैंड की समूह ने आमजनों के अनुरोध पर उनकी अलग-अलग पसंदीदा धुन बजाकर ऐसा शमां बाँधा कि वहां से गुजरने वाले लोग मंत्रमुग्ध हो गये और पुलिस बैंड की धुनों पर थिरकने के लिए मजबूर होकर झूमने लगे। आमजनों ने ऐसे आयोजनों के लिए फरीदाबाद पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पुलिस बैंड के ऐसे कार्यक्रम का आनंद पाकर आज उनका दिन बन गया। इस अवसर पर एसीपी ट्रैफिक पृथ्वी सिंह, कल्याण शाखा प्रभारी निरीक्षक महेश, के साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने अपनी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर आयोजन को सफल बनाया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.