150 किलोग्राम भैंस के मीट के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिनांक 03 सितंबर 2021
*फरीदाबाद:* पुलिस चौकी सिकरौना की टीम ने भैंस के मांस की अवैध तस्करी के जुर्म में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दुर्घटना रहीस और फजरुदीन का नाम शामिल है जो फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी फतेहपुर तगा से बल्लभगढ़ की तरफ भैंस के मीट की तस्करी करने वाले हैं।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सिकरौना की टीम ने बताए गए स्थान पर नाकाबंदी कर दी। कुछ समय पश्चात आरोपी सेंट्रो गाड़ी में पुलिस की तरफ बढ़े। आगे सड़क पर लगा पुलिस नाका देखकर गाड़ी को वापिस मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगे परंतु पुलिस ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
गाड़ी को रोककर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की और जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो उसमें से 150 किलोग्राम भैंस का मीट बरामद किया गया।
आरोपियों से इस बारे में जब लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके जिसके पश्चात दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।
आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पैसों के लालच में भैंस के मांस की तस्करी करते हैं। आरोपी फतेहपुर तगा से बल्लभगढ़ के होटलों पर मांस की सप्लाई करते हैं। इस वक्त भी वह मीट की सप्लाई करने जा रहे थे जिसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.