दिनांक 11 अक्टूबर 2021
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए आदर्श नगर थाना की टीम ने वाहन चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विनोद है जो पलवल का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में चोरी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज है जिसमें आरोपी ने दिनांक 28-29 सितंबर की रात को सेक्टर 62 निवासी वेदप्रकाश के घर के बाहर से उसकी वेगनार गाड़ी चोरी की थी जिसके लिए थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज व गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को डबुआ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने ही यह वेगनार गाड़ी वेद प्रकाश को दिलवाई थी और अब इसे वेदप्रकाश के घर से चोरी करके इसे बेचने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वैगनआर गाड़ी को बरामद किया गया है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।