कंपनी से चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने कॉपर इंडक्टर सहित गिरफ्तार करके भेजा जेल, 1 लाख कीमत की 5 कॉपर इंडक्टर बरामद
दिनांक 12 अक्टूबर 2021
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 7 प्रभारी दिलबाग सिंह की टीम ने चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संतोष है जो फरीदाबाद के सेक्टर 3 का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर 7 में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है जिसमे आरोपी ने सेक्टर 6 में स्थित Talbros Engineering Limited से 5 कॉपर इंडक्टर की चोरी की थी। कंपनी मालिक ने बताया कि कॉपर इंडक्टर की कीमत करीब 1 लाख रूपए थी। चौकी प्रभारी ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। कड़ी मस्श्क्त करते हुए पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी संतोष को कॉपर इंडक्टर सहित बल्लभगढ़ बस स्टैंड गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले इसी कंपनी में काम करता था और उसे कम्पनी के बारे में अच्छी जानकारी थी और उसने इसी का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए कॉपर इंडक्टर को बरामद कर आरोपी को आज अदालत में पेश कर नीमका जेल भेज दिया गया है।