भैंस चोरी करने के आरोप में पुलिस ने पिकअप गाड़ी सहित आरोपी को किया गिरफ्तार, भैंस बरामद

दिनांक 23 जुलाई 2021
*फरीदाबाद:* पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के अपराध को रोकने के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भैंस चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को अल्फला कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान निज़ाम निवासी गांव कोट पलवल के रुप में हुई है।
पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी के बारे में गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी जिसपर कार्रवाई करते हुए अल्फला कॉलेज फतेपुर तगा के पास से पिकअप गाडी में भैंस को चढ़ाते हुए दिखाई दिए जो पुलिस की गाडी को देख कर भागने लगे। उनमें से एक आरोपी निज़ाम को पुलिस ने दबोच लिया और दो अन्य मौका से फरार हो गए।
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पिकअप गाडी उसकी की है। वह इसको चलाने का काम करता है। जो अपने साथी रहिश, तारिफ के साथ चोरी की भैंस को लेने आया था। भैंस आरोपियों ने गांव आलमपुर के दीन मौहम्मद के यहां से चोरी की है।
आरोपी से एक भैंस और पिकअप गाडी बरामद कर ली गई है।
आरोपी को आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है तथा आरोपी के दोनो के साथियों को तलाश करके जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.