दिनांक 5 सितंबर 2021
*फरीदाबाद:* पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने शहर में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गाड़ी में 28 पेटी अवैध शराब सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आशीष, महेश, अमन तथा शुभम का नाम शामिल है। आरोपी आशीष तथा महेश एमपी तथा आरोपी अमन तथा शुभम दोनों फरीदाबाद के रहने वाले हैं।
दुर्घटना आरोपी आशीष तथा महेश एमपी से अपनी गाड़ी लेकर फरीदाबाद में शराब लेने आए थे जहां पर आरोपी अमन तथा शुभम ने एनएचपीसी चौक के पास स्थित L1 गोडाउन से इनको शराब उपलब्ध करवाई थी।
पुलिस को गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी अवैध शराब की तस्करी करते है जो आज गाड़ी में शराब लेकर सेक्टर 11 रोड से होते हुए आएंगे। यदि नाकाबंदी करके गाड़ी को चेक किया जाए तो उसमें से अवैध शराब बरामद की जा सकती है।
सूत्रों की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सेक्टर 11 बी ब्लॉक रोड पर नाका लगाकर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक KIA गाड़ी उनकी तरफ आई और उसमे बैठे आरोपी पुलिस नाके को देखकर गाड़ी को पीछे मोड़कर भागने लगे परंतु पुलिस ने सतर्कता का परिचय देते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली उसमें से 28 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
बरामद की गई 28 पेटी अवैध शराब में 10 पेटी मैकडॉनल्ड, 8 पेटी रॉयल चैलेंजर, 5 पेटी ऑल सीजन और 5 पेटी रॉयल स्टैग की शामिल थी।
आरोपियों से जब शराब का लाइसेंस मांगा गया तो आरोपी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके जिसके पश्चात आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।
आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पूछताछ में पूछताछ आरोपियों ने बताया कि वह फरीदाबाद से सस्ते दामों में शराब लेकर एमपी में इसे महंगे दामों पर बेचने के लिए ले जा रहे थे कि पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया और उनके सारे अरमान धरे के धरे रह गए।
पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें
Get real time updates directly on you device, subscribe now.