दिनांक 12 अक्टूबर 2021
फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीपक और शहजाद का नाम शामिल है जो फरीदाबाद के एसजीएम नगर के निवासी हैं। दिनांक 9 अक्टूबर को पुलिस थाना एसजीएम नगर में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें आरोपियों ने एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस ने गुप्त सूत्रों की सहायता से इस मामले में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने की आदि है और नशे की पूर्ति के लिए उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में थे कि पुलिस ने पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।